Job Fair in Livelihood College Kondagaon 26 फरवरी को होगा रोजगार मेला लाइवलीहुड कालेज में
कोंडागाँव। जिला परियोजना लाइवलीहुड कालेज परिसर,डोंगरीपारा कोण्डागांव में 26 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है।
इस मेले के मुख्यअतिथि के रूप में विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम एवं अध्यक्षता विधायक केशकाल संतराम नेताम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नारायणपुर चन्दन कश्यप एवं अध्यक्ष जिला पंचायत कोण्डागांव देवचन्द मातलाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
रोजगार मेले में अलर्ट एसजीएस प्रा.लि. रायपुर में
- मार्केटिंग एक्सिक्यूटिव,
- सुपरवाइजर,
- सिक्योरिटी गार्ड,
- एजेंट,
- फर्नीचर कारीगर,
- कारपेंटर हेल्पर,
- फर्नीचर आर्टीशियन के पदों के लिए
- सेंट जेवियर्स स्कूल कोण्डागांव में स्नातकोत्तर शिक्षक
- गणित,
- भौतिकी,
- अंग्रेजी,
- समाजशास्त्र के पदों के लिए
आदेश्वर पब्लिक स्कूल कोण्डागांव में
- व्याख्याता,
- उच्च श्रेणी के शिक्षक,
- निम्न श्रेणी शिक्षक,
- ड्राइवर कंडक्टर के पदों के लिए
DAV डीएव्ही में प्राइमरी शिक्षक
- गणित,
- रसायन विज्ञान,
- अंग्रेजी
- शिक्षक
- गणित,
- विज्ञान,
- अंग्रेजी,
- संस्कृत,
- मातृभाषा,
- हिन्दी साहित्य,
- अर्थशास्त्र,
- जीव विज्ञान,
- समाज शास्त्र,
- कम्प्यूटर शिक्षक,
- संगीत शिक्षक,
- क्लर्क के पदों के लिए
- दंतेश्वरी बजाज शोरूम कोण्डागांव में सेल्स एक्सिक्यूटिव,
- मैत्री एजुकेशन सोसायटी दुर्ग में नर्सिंग,
- प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन में टेक्नी
- दंतेश्वरी होंडा कोण्डागांव में सेल्समैन सर्विस टेक्नीशियन के पदों के लिए
प्लेसमेंट किया जायेगा। इस मेले में इच्छुक छात्र-छात्राएं उपस्थित हो कर शामिल हो सकेगें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में भी सम्पर्क किया जा सकता है।
Source:
https://glibs.in/MISC/Employment-fair-to-be-held-on-26-February-at-122880.html
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.